Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कैथल, 11 नवंबर (हि.स.)। पू़ंडरी के विधायक सतपाल जांबा द्वारा सरपंच प्रतिनिधि के सामने महिला सरपंच पर की गई टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया है। भाजपा विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग विधायक को खूब भला बुरा कह रहे हैं। खासकर पू़ंडरी हल्का के लोग विधायक की इस टिप्पणी को महिला का अपमान बता रहे हैं।
चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद दौरे के दौरान सतपाल जांबा ने यह ब्यान दिया था। जो अब वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक जांबा ने महिला सरपंच के पति से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है, अन्याय है। स्मरण रहे की सतपाल जांबा इसी साल अक्टूबर में हुए चुनाव में पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर 2200 वोटो से जीते थे। गांव जांबा में उनके भाई मौजूदा सरपंच हैं। चुनाव से पहले उन्होंने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा ज्वाइन की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज