बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस 
भागलपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर स्थित बगीचे में सोमवार को एक पेड़ में रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। खबर फैलते ही शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की मां ने बत
मौके पर मौजूद लोग


भागलपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहनपुर स्थित बगीचे में

सोमवार को एक पेड़ में रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है।

खबर फैलते ही शव

को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की मां ने बताया कि

हम जिस घर में सोए थे, वहां से करीब 50 मीटर दूर स्थित घर में मेरा बेटा सोया था। आज

सुबह जब हम जगे तो अपने बेटे को जगाने दूसरे घर पर गए। वहां मेरा बेटा नहीं था।

इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। इस दौरान पता

चला कि मेरा बेटा बांस के पेड़ से लटका हुआ है।

परिजन के द्वारा घटना की सूचना के

पीरपैंती थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को

अपने कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। मृतक की मां कुसमा

देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अंबिका यादव, पप्पू यादव, भोली यादव, उपेंद्र

यादव उर्फ पेरू यादव, चंचल यादव उर्फ चिंचों यादव, प्रदीप यादव, शिवजी यादव और

दिलीप सिंह पर बेटे के हत्या का नामजद आरोपी बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर