मध्‍य प्रदेश में अगले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड, कई शहरों का तापमान 20 से नीचे आया
भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में नवंबर की शुरूआत होते ही सर्दी ने भी दस्‍तक देना शुरू कर दिया। हालांकि प्रदेश में अभी मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। यहां दिन गर्म हैं जबकि रातें सर्द हो रही हैं। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत कई शहरों में दि
मौसम (फाइल फोटो)


भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में नवंबर की शुरूआत होते ही सर्दी ने भी दस्‍तक देना शुरू कर दिया। हालांकि प्रदेश में अभी मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। यहां दिन गर्म हैं जबकि रातें सर्द हो रही हैं। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत कई शहरों में दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पचमढ़ी, शाजापुर-राजगढ़ की रातें सबसे ठंडी हैं। पचमढ़ी में रात का तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह रात में सर्दी बढ़ सकती है। वहीं, आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल में बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में पिछले 10 साल जैसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। दिन गर्म हैं और रातें ठंडी। हालांकि, 15 नवंबर के बाद पारे में गिरावट देखने को मिलती रही है। 20 से 25 नवंबर के बीच कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाता है। 15 नवंबर से रात के पारे में गिरावट होने का अनुमान है। अधिकांश शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है। दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होगी, लेकिन सामान्य से नीचे जाने की संभावना नहीं है। आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी नवंबर में सबसे ठंडा बना हुआ है। दिन हो या रात, तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यहां का तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाजापुर में तापमान 13.9 डिग्री, राजगढ़ में 15 डिग्री, अशोकनगर में 15.2 डिग्री, मंडला में 15.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 15.7 डिग्री, रीवा में 16 डिग्री, बैतूल-नौगांव में 16.2 डिग्री, उमरिया में 16.3 डिग्री, खंडवा में 16.4 डिग्री, खरगोन में 16.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 16.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 17.4 डिग्री रहा। रतलाम में 17.5 डिग्री, गुना में 18 डिग्री, खजुराहो-मलाजखंड में 18.2 डिग्री, धार में 18.5 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, सागर में 18.7 डिग्री, सिवनी में 19 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 15.2 डिग्री, ग्वालियर में 17.3 डिग्री, इंदौर में 17.4 डिग्री, उज्जैन में 17 डिग्री, जबलपुर में 16.4 डिग्री तापमान रहा।

दिन के तापमान की बात करें तो रविवार को पचमढ़ी में यह 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है। सिवनी में 28.2 डिग्री, बैतूल में 28.8 डिग्री, शिवपुरी में 29 डिग्री, रायसेन में 29.4 डिग्री, सीधी में 29.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बाकी शहरों में टेम्प्रेचर 30 डिग्री से अधिक ही रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत