Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 10 नवंबर (हि.स.)। बांदा, जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के रगोल गांव में एक दुखद घटना हुई, जहां मौसा के घर कार्यक्रम में आए तीन लोग नहाने के दौरान केन नदी में डूब गए। इस घटना में एक किशोरी को तो बचा लिया गया, लेकिन एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई और तीसरा युवक अब भी लापता है।
रगोल गांव में शुक्रवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में कुछ लोग आए हुए थे। रविवार की दोपहर करीब दो बजे आयान (22 वर्ष, मकरबई जिला महोबा), मनीषा (15 वर्ष, कलहरा थाना नरैनी) और आफरीन (17 वर्ष, जमरेही थाना गिरवा) अपने मौसी के बेटे अयानउद्दीन के साथ केन नदी में नहाने गए। नदी में गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों फंस गए। अयानउद्दीन ने अपनी बहन आफरीन को किसी तरह बचा लिया, लेकिन मनीषा और आयान पानी में ही फंस गए।
सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी गई। घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में जाल डालकर तलाशी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद मनीषा का शव एक झाड़ी में फंसा मिला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आयान का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी नरैनी सत्य प्रकाश, तहसीलदार नरैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी और गिरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और लापता युवक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह