केटीआर ने राहुल गांधी के अधूरे वादे की याद दिलाई
हैदराबाद , 09 अक्टूबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस ) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने तेलंगाना के युवाओं से अधूरे वादों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है । राव ने राहुल गांधी को व्यंग्यात्मक रूप से उन्हें अपनी गारंटी क
केटी रामा राव ने तेलंगाना के युवाओं से अधूरे वादों के लिए कांग्रेस नेता राहुल पर आरोप लगाया है


हैदराबाद , 09 अक्टूबर (हि.स.)। भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस ) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने तेलंगाना के युवाओं से अधूरे वादों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है ।

राव ने राहुल गांधी को व्यंग्यात्मक रूप से उन्हें अपनी गारंटी की सफलता का जश्न मनाने के लिए हैदराबाद आने के लिए आमंत्रित किया । राहुल गांधी के पहले के वादों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अशोक नगर की यात्रा के दौरान दो लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया था। 'युवा विकासम' योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता और एक साल के भीतर तेलंगाना लोक सेवा आयोग (टीजीपीएससी) के पुनरुद्धार के लिए दिए थे ।

केटी रामाराव ने व्यंग करते हुए कहा कि राहुल गांधी अशोक नगर के युवा एक साल में दो लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं । वे 5 लाख रुपये की युवा विकास सहायता और टीएसपीएससी के पुनर्गठन के लिए भी आपका धन्यवाद करना चाहते हैं।

राव ने कहा कि कांग्रेस के हाथ में युवाओं का भविष्य खतरें में है ।

उल्लेखनीय है कि रामा राव ने यह टिप्पणी राहुल गांधी की नवंबर 2023 की घोषणा की याद दिलाने के लिए की थी। जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार पर युवाओं को विफल करने का आरोप लगाया था। अशोक नगर में अपने भाषण के दौरान, राहुल गांधी ने चंद्रशेखर राव सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि इसने युवाओं की रोजगार के जरूरतो को अनदेखा किया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी