छोटी दीवाली पर नेपाली युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छोटी दीवाली की रात एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक का शव पेड़ पर लटका पाए जाने से इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के
File photo : suicide


शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छोटी दीवाली की रात एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक का शव पेड़ पर लटका पाए जाने से इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में सामने आया है।

बुधवार की रात पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि चिडग़ांव के भांफड़ गांव के पास पेड़ पर शव लटका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और कार्रवाई शुरू की। अज्ञात शव होने के कारण पुलिस इसकी शिनाख्त में जुटी और पाया कि मृतक नेपाली मूल का है, जिसकी आयु 35 से 40 वर्ष तक है।

जांच अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि मृतक युवक पेशे से चालक है और एक ठेकेदार के पास काम करता था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार बाहरी राज्य का रहने वाला है। ठेकेदार से संपर्क कर लिया गया है और उसने यह पुष्टि कर दी है कि आत्महत्या करने वाला शख्स उसका कर्मचारी था। मृतक के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बीएनएस की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा