आईआईटी कानपुर और आरएमवी ग्रुप के बीच हुआ एमओयू, रक्षा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने रक्षा और आटोमोटिव प्रौद्योगिकी ​के क्षेत्र में नवाचार के लिए आरएमवी ग्रुप से समझौता किया है। आरएमवी ग्रुप कानपुर आईआईटी में अपना कार्यालय और आरएंडडी लैब भी स्थापित करेगा। इस प
आईआईटी कानपुर और आरएमवी ग्रुप के बीच हुआ एमओयू


कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने रक्षा और आटोमोटिव प्रौद्योगिकी ​के क्षेत्र में नवाचार के लिए आरएमवी ग्रुप से समझौता किया है। आरएमवी ग्रुप कानपुर आईआईटी में अपना कार्यालय और आरएंडडी लैब भी स्थापित करेगा। इस प्रकार दोनों संस्थान मिलकर रक्षा क्षेत्र में मेड इन इंडिया के तहत प्रौद्योगिकी को विकसित कर उत्पादों को मूर्त रुप देंगे।

आईआईटी की मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने मंगलवार को बताया कि आईआईटी कानपुर के रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पार्क फाउंडेशन और आरएमवी ग्रुप ऑफ कंपनीज के बीच अहम साझेदारी हुई है। यह साझेदारी रक्षा, आग्नेयास्त्रों और ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार को गति देने के लिए हुई है। इस समझौते के तहत आरएमवी ग्रुप की तीन कंपनियां, कैपिटल एयरगन मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, आरएमवी मशीन्स एंड टूल्स इंडस्ट्री और आरवीबी शोरल्यूब प्राइवेट लिमिटेड आईआईटी के टेक्नो पार्क परिसर में अपने कार्यालय और आरएंडडी लैब स्थापित करेगी।

टेक्नो पार्क एट आईआईटीके के प्रभारी प्रो. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरएमवी ग्रुप ऑफ कंपनीज टेक्नोपार्क एट आईआईटीके में रेजिडेंट सदस्य के रूप में शामिल होने वाली पहली कानपुर स्थित कंपनी है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी सामग्री और विनिर्माण क्षेत्र में हमारे पहले उद्यम का प्रतिनिधित्व करती है। इस साझेदारी से पारस्परिक रूप से लाभकारी आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलने, सटीक विनिर्माण में स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा मिलने और भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

आरएमवी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश भाटिया ने कहा कि आरएमवी ग्रुप की तीनों कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों- रक्षा, ऑटोमोटिव और मशीन टूल समाधान को लक्षित करती हैं। आईआईटी कानपुर के मजबूत अनुसंधान बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञता के साथ, हमारा लक्ष्य इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति करना है। हम शोधकर्ताओं और उद्योग हितधारकों दोनों की सामग्री परीक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एनएबीएल-प्रमाणित प्रयोगशाला स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं।

आईआईटी कानपुर और आरएमवी ग्रुप के बीच हुए समझौते में टेक्नो पार्क एट आईआईटीके के प्रभारी अमरेन्द्र सिंह और आरएमवी ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश भाटिया ने हस्ताक्षर किये। यह समझौता हस्ताक्षर एडवांस्ड सेंटर फॉर मैटेरियल्स साइंस (एसीएमएस) के प्रमुख और मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अनीश उपाध्याय, कैमस्टार स्पोर्ट्स के निदेशक अंशु भाटिया, टेक्नोपार्कएटआईआईटीके की सीओओ रीमा मित्तल और टेक्नो पार्क की एसोसिएट मैनेजर (आरएंडडी) डॉ. पियाशी मलिक की उपस्थिति में हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह