Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोच्चि, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिण भारत के दो चिर-प्रतिद्वंद्वी बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी आज शाम यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन की सदर्न डर्बी में भिड़ेंगे। बेंगलुरू एफसी इस समय तालिका के शीर्ष स्थान पर है जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ब्लूज को इस सीजन की पहली हार देने के लिए बेकरार होंगे।
ब्लास्टर्स शुरुआती मैच पंजाब एफसी से 1-2 से हारे थे, उसके बाद उन्होंने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। पिछले चार मुकाबलों में उन्होंने दो जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं।
सीजन 2019-20 की शुरुआत से लेकर अब तक, बबल सीजनों को छोड़कर, खेले मैचों में घरेलू टीम हर बार जीती है। बेंगलुरू एफसी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस सत्र में अभी तक कोई गोल नहीं खाया है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में क्लीन-शीट रखी है।
बेंगलुरू एफसी ने मौजूदा सीजन में प्रति मैच सबसे कम (11) प्रयास किए हैं। लेकिन, मैचवीक 5 के आंकड़ों के अनुसार, उनका शॉट कन्वर्जन रेट सबसे अच्छा (14.6%) रहा।
स्वीडिश हेड कोच मिकेल स्टाहरे के ब्लास्टर्स तय-शुदा रूटीन का पालन कर रहे हैं जिसे वे प्रत्येक मैच में दोहराना चाहते हैं। लेकिन साथ ही, वे विपक्ष की ताकत के हिसाब से अपनी योजनाओं में बदलाव करते हैं।
उन्होंने कहा, “हम अधिक आत्मविश्वास के साथ तेज गति खेलना चाहते हैं। हम बहुत प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं। हर मैच के लिए हमारे पास अलग योजना होती हैं। हमारी रणनीति का लगभग 80% हिस्सा वो फिलोस्फी है जिसका हम पालन करते हैं और 20% बदलाव हालात के मुताबिक हम हर मैच में करते हैं।”
बेंगलुरू एफसी के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने 25 वर्षीय नौरेम रोशन सिंह पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने चार इंटरसेप्शन और नौ टैकल के अलावा एक गोल किया है, जो उनकी रक्षात्मक और आक्रामक उपयोगिता को दर्शाता है।
कोच ने कहा, “रोशन रक्षात्मक रूप से सुधर रहे हैं और उन पर हमला करना बहुत मुश्किल है। हम उनके साथ ज्यादा आगे खेलने को लेकर काम कर रहे हैं क्योंकि वह विंगर के तौर पर हमारी मदद कर रहा है।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 15 मैच खेले गए हैं। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने चार मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरू एफसी नौ बार पर विजयी रही है। दो मैच ड्रा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे