अपना दल (एस) का प्रत्येक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के साथ - आशीष पटेल
- ‌कैबिनेट मंत्री ने मझवां विधानसभा की एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को दी शुभकामनाएं ‌‌ मीरजापुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मझवां विधानसभा की एनडीए उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने नगर के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर ग
मां विंध्यवासिनी का चित्र भेंट कर सुचिस्मिता मौर्य को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल


- ‌कैबिनेट मंत्री ने मझवां विधानसभा की एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को दी शुभकामनाएं ‌‌

मीरजापुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मझवां विधानसभा की एनडीए उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने नगर के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर गुरूवार की शाम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने पर श्रीमती मौर्य को मां विंध्यवासिनी चित्र भेंट कर अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपना दल (एस) के प्रत्येक कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के साथ हैं। कार्यकर्ता इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि जल्द एनडीए प्रत्याशी की घोषणा हो जिससे हम डोर टू डोर जाकर प्रचार-प्रसार करें और जन-जन तक डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धि व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयास से जल्द ही कई उद्योग मीरजापुर में लगाया जा रहा है। इसका संपूर्ण लाभ मीरजापुर की सम्मानित जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुचिस्मिता मौर्य पहले भी मझवां विधायक रह चुकी हैं और माता विंध्यवासिनी की कृपा से फिर वो भारी मतों से विजई होंगी। मझवां की जनता जानती है कि सुचिस्मिता मौर्य के कार्यकाल में उन्हें डबल इंजन सरकार की सारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिला है और आगे भी मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा