Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की कोलकाता में शुक्रवार को तूफान 'दाना' के प्रभाव से भारी से अति भारी बारिश हुई। हालांकि, अब कोलकाता में इस तूफान का प्रभाव समाप्त हो गया है। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्ता ने शुक्रवार शाम को कोलकाता में स्थिति सामान्य होने की खबर दी। हालांकि, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अब भी अलर्ट जारी है। झाड़ग्राम, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में लाल चेतावनी, जबकि पुरुलिया, बांकुड़ा, कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में नारंगी सतर्कता जारी किया गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों के लिए पीला सतर्कता जारी किया है।
पिछले कुछ वर्षों में बंगाल ने कई तूफानों का सामना किया है, जिनका असर कोलकाता में भी पड़ा था। लेकिन इस बार तूफान 'दाना' का प्रभाव कोलकाता पर अधिक नहीं पड़ा। भारी बारिश के बावजूद तेज हवाओं का प्रभाव इस बार कोलकाता में देखने को नहीं मिला। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है। शनिवार को विशेषकर झाड़ग्राम और पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
रविवार को भी दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार और गुरुवार को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर एवं मालदा जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
अगले सप्ताह में भी उत्तर बंगाल के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर