मप्रः सीएम समेत भाजपा के दिग्गज आज बुदनी से पार्टी प्रत्याशी भार्गव के नामांकन में होंगे शामिल
भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज (शुक्रवार को) नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा के दिग्गज नेता आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां बुधनी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव क
मप्रः सीएम समेत भाजपा के दिग्गज आज बुदनी से पार्टी प्रत्याशी भार्गव के नामांकन में होंगे शामिल


भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज (शुक्रवार को) नामांकन की आखिरी तारीख है। भाजपा के दिग्गज नेता आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां बुधनी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का नामांकन दाखिल करवाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। भार्गव आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव रोड के साथ चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।

मप्र की दो विधानसभा सीटें पर उपचुनाव हो रहे हैं। सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को हुई थी। आज नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। इन क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना (वोटों की गिनती) 23 नवंबर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर