Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
'अकेली' फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने दिवाली के मौके पर नई रेंज रोवर खरीदी है। वह नई कार से सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचीं। वहां उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी दिए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
नुसरत भरूचा की नई ब्लैक रेंज रोवर कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। उन्होंने कार की पूजा की, फूल चढ़ाए और फिर सिद्धिविनायक के लिए रवाना हो गईं। नई कार से सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचीं भरूचा ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया।
नुसरत की फिल्म 'अकेली' 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके रोल को काफी सराहा गया था। फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्सुक हैं।
---------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे