सीबीआईसी अध्यक्ष ने व्यवहार संवेदीकरण कार्यक्रम का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने गुरुवार को कर्मयोगी सप्ताह यानी राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के दौरान सीबीआईसी में व्यवहार संवेदीकरण कार्यक्रम का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। इ
कार्यक्रम की शुरुआत करते सीबीआईसी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने गुरुवार को कर्मयोगी सप्ताह यानी राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के दौरान सीबीआईसी में व्यवहार संवेदीकरण कार्यक्रम का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। इस पहल की शुरुआत सीबीआईसी के सभी 32 क्षेत्रों में 52 बैचों के साथ की गई है।

वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य व्यवहारिक संवेदनशीलता प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए अपने कार्यबल की क्षमताओं को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम को निरीक्षकों, अधीक्षकों, सहायक आयुक्तों और उप आयुक्तों सहित विभिन्न स्तरों पर करीब 35 हजार अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए तैयार किया गया है।

सीबीआईसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने इसकी जारकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी और कार्यान्वयन में सहायता के लिए एक बाहरी ज्ञान भागीदार को शामिल किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशिक्षण व्यापक और प्रभावशाली हो। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा एनएसीआईएन और जेडटीआई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों की भागीदारी इस पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण होगी।

अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवहार कौशल और संवेदनशीलता पर ध्यान केंद्रित कर शासन के प्रति अधिक उत्तरदायी और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देना है, जिसके परिणामस्वरुप सेवा वितरण और लोकसंपर्क में सुधार होगा। यह प्रयास निरंतर व्यावसायिक विकास और कर्मयोगी पहल के व्यापक लक्ष्यों के साथ संरेखित नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सीबीआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर