जोधपुर-उदयपुर आ रही दो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट की जोधपुर में लैंडिंग करवाई गई। जांच एजेंसियों ने 45 मिनट​ तक विमान की चेकिंग कर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे पहले 20 अक्टूबर को भ
बम नहीं मिलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और एयरपोर्ट के बाहर निकले।


जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट की जोधपुर में लैंडिंग करवाई गई। जांच एजेंसियों ने 45 मिनट​ तक विमान की चेकिंग कर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी इसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की 6ई133 को उड़ाने की धमकी की सूचना एयरपोर्ट थाने को दी थी। इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ के अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधी दस्ता पहुंचा। डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लाइट पुणे से सुबह 11:50 बजे पर रवाना हुई थी। धमकी मिलने के बाद एक बजकर 19 मिनट पर फ्लाइट की सेफ लैंडिंग करवाई गई थी। इसके बाद पैसेंजर के सामान की तलाशी ली गई, इसमें कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला है। जांच के बाद फ्लाइट को 2:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

दिल्ली से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जाने वाली 9आई0695 एलायंस एयर फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को उदयपुर में दोपहर 3:20 बजे सेफ लैंड करवाया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही हमने डबोक थाने को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंचा। दाे घंटे चली जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद फ्लाइट को आगे अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। 20 अक्टूबर को भी इसी फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसकी सूचना मिलने के बाद ही फ्लाइट को आइसोलेशन वे में लैंड करवाया गया। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई थी। इससे पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 19 अक्टूबर को स्टार एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना मिली थी। बम निरोधक दस्ते की ओर से सिक्योरिटी क्लीयरेंस देने के बाद विमान को आगे रवाना किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित