असम विस उपचुनावः नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
-नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। असम विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। असम के मुख्य चुनाव कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11 नंबर
असम विस उपचुनावः नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन


-नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। असम विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

असम के मुख्य चुनाव कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11 नंबर धोलाई के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं 31 नंबर सिदली के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। 32 नंबर बंगाईगांव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है तथा 88 नंबर सामागुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

77 नंबर बिहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इन नामांकनों के साथ ही कुल नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 14 हो गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 13 नवंबर को मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय