Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने दिल्ली आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर देशभर से कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे।
अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के स्नेह और प्यार का ताउम्र ऋणी रहूंगा। उनका आशीर्वाद मुझे ताकत देता है, जिससे मैं जनसेवा के कार्यों को दोगुने जोश से आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
जन्मदिन के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य चेकअप कैंप, कंबल वितरण, खेल प्रतियोगिताएं और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। मंडी, हमीरपुर, देहरा, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में रक्तदान शिविरों के साथ लंगर भी लगाए गए, जहां खेल संघों ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया।
हमीरपुर जिला भाजपा ने सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जबकि भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इसके अतिरिक्त, भाजपा ने हमीरपुर नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और गांधी चौक हमीरपुर पर भंडारे का आयोजन भी किया।
अनुराग सिंह ठाकुर का जन्मदिन समारोह न केवल व्यक्तिगत खुशियों का पर्व था, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा