आलिम हाकिम के टॉप हेयरस्टाइल्स से पाएं परफेक्ट लुक
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी दिलकश स्टाइल से कहीं भी समां बांध सकता है। बाल अगर चेहरे की बनावट के अनुसार सेट किए जाएं तो त्योहारी पोशाक की चमक को और भी बढ़ा देते हैं। वह कहते
आलिम हकीम और महेंद्र सिंह धोनी के साथ।


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी दिलकश स्टाइल से कहीं भी समां बांध सकता है। बाल अगर चेहरे की बनावट के अनुसार सेट किए जाएं तो त्योहारी पोशाक की चमक को और भी बढ़ा देते हैं।

वह कहते है कि जब बिलकुल कम वक्त हो तो स्‍लीक्ड बैक हेयरस्टाइल से यह जादू किया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल क्लीन और खूबसूरत लुक देता है। इसके लिए बालों को माथे से हटाते हुए ऊपर की तरफ ले जाएं। स्टाइलिंग जैल वैक्स की थोड़ी सी मात्रा लेकर हथेलियों पर अच्छी तरह रगड़ें और फिर बालों को ऊपर की ओर तिरछा पुश करते जाएं। यह वॉटर बेस्ड पारदर्शी वैक्स एक स्लीक और चमकदार फिनिश के साथ ऊपर की तरफ बालों को होल्ड करता है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा फेडेड फॉक्स हॉक हेयरस्टाइल को भी आजमाया जा सकता है। यह बोल्ड अंदाज के लिए बेहतर विकल्प है। यह किसी भी त्योहार के लंबे सेलिब्रेशन तक टिका रहेगा। थोड़ी मात्रा में वैक्स को बालों पर लगाकर उन्हें ऊपर की ओर करना चाहिए। फॉक्स हॉक नए जमाने का मोहक स्टाइल है। इसमें किनारे का टेक्सचर और वॉल्यूम कम होता है। किसी खास लुक के लिए स्टाइलिंग क्ले वैक्स बेहतर रहता है।

आलिम के अनुसार, ऐसा ही इंडियन पोम्पडौर हेयरस्टाइल होता है। यह मीडियम या फिर घने बाल वालों के लिए सटीक है। बालों को ब्लो ड्राई करते हुए बालों की जड़ों में थोड़ा वॉल्यूम लगाना चाहिए। ऊपर की शेप को थोड़ा हाई रखकर कंघी का इस्तेमाल करते हुए पीछे की तरफ बालों को स्टाइल कर यह लुक स्टाइलिंग मैट वैक्स के साथ प्राप्त किया जा सकता है। वह कहते हैं कि उनके हेयर वैक्स का इस्तेमाल कर भी यह लुक पाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि आलिम हकीम के पिता हकीम कैरानवी भी अपने जमाने में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट रहे हैं। वह उस दौर में अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, महमूद और ब्रूस ली समेत कई मशहूर हस्तियों के हेयर स्टाइलिस्ट थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद