उज्जैन में नगर पूजा शुरू कलेक्टर ने चढ़ाई मंदिर की धार
उज्जैन में नगर पूजा शुरू कलेक्टर ने चढ़ाई मंदिर की धार
शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर शुक्रवार सुबह पारंपरिक रूप से शासकीय नगर पूजा की गई।


उज्जैन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर शुक्रवार सुबह पारंपरिक रूप से शासकीय नगर पूजा की गई। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने चौबीसखंबा माता मंदिर पर देवी महामाया और महालय को मदिरा की धार चढ़ा कर आरती पूजन किया। पूजन के बाद मंदिर से दल के रूप में सदस्य हांडी से मदिरा की धार चढ़ाते हुए आगे बढ़े।

चौबीस खंबा मंदिर से सुबह शुरू हुई 27 किमी लम्बी नगर पूजा पैदल सम्पन्न होगी। परंपरागत 40 देवी,हनुमान, भैरव मंदिरों पर पूजन होगा। पूजा का समापन हांडीफोड़ भैरव मंदिर पर होगा। इसके बाद महाकाल मंदिर का ध्वज बदल जायेगा। इस दौरान नगर के तहसीलदार देवी, भैरव और हनुमान मंदिरों में पूजन करेगें। नगर पूजा कर माता से नगर की सुख-समृद्धि और प्राकृतिक प्रकोप से रक्षा की कामना की जाती है। वहीं घरों में भी कुल देवी का पूजन महाअष्टमी पर किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल