Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के ममरी गांव में गुरुवार की देर रात चारागाह की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ की मौत हो गई।
ममरी गांव निवासी धर्मराज यादव (55) पुत्र स्व. चुन्नीलाल यादव को उनके पड़ोसी दिनेश मौर्य पुत्र शिवशंकर मौर्य ने लाठी-डंडाें से मार कर घायल कर दिया। चारागाह की जमीन काे लेकर विवाद हुआ है। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी व मड़िहान पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भिजवाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने धर्मराज यादव को मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि मड़िहान पुलिस मृतक के शव को कब्जें में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपित दूधनाथ मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा