Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिनेवा, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को घोषणा की है कि आईओसी प्रेसीडेंसी के लिए उम्मीदवारों के प्रेजेंटेशन 30 जनवरी, 2025 को स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में होंगे।
सात उम्मीदवारों द्वारा सुबह के प्रेजेंटेशन के बाद, आईओसी दोपहर में एक सत्र की मेजबानी करेगा, जिसमें 2028 शीतकालीन युवा ओलंपिक खेलों के लिए मेजबान शहर का फैसला किया जाएगा, जिसमें इस साल की शुरुआत में आईओसी के साथ लक्षित वार्ता के बाद इटली की डोलोमिटी वाल्टेलिना एकमात्र दावेदार है।
सेबेस्टियन कोए, जुआन एंटोनियो समरंच जूनियर, प्रिंस फैसल अल हुसैन, किर्स्टी कोवेंट्री, जोहान एलियाश, डेविड लैपर्टिएंट और मोरिनारी वतनबे सभी ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है, चुनाव 18 से 21 मार्च, 2025 तक ग्रीस में आईओसी सत्र में होने वाले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे