Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रतापगढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने के चलते पटाखा व्यवसायी की मौत हो गई। साथ ही बहू और बेटी घायल हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिरियामऊ में मुख्तार पुत्र निसार (55 ) के घर में रखे पटाखों में विस्फोट की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया। घटना में मुख्तार की मृत्यु हो गई। मृतक की पुत्री और बहू घायल है। घायलों को एसआरएन हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पटाखा के गोदाम का लाइसेंस की वैधता वर्ष 2026 तक है । किंतु मृतक के द्वारा गोदाम के पास पटाखों का अवैध रूप से घर पर भण्डारण कर रखा गया था। पटाखा के अवैध भंडारण वी विस्फोट के मामले की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरे होने के बाद कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी