Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। हर वर्ष की भांति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिए पखवाडा मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने की तैयारियां प्रारम्भ की गई है। भारतीय रेलवे पर स्वच्छता में अग्रणी जोन उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबधंक अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे के सभी जोन में अलग पहचान स्थापित की है। 1 अक्टूबर 2002 को स्थापना से विगत 22 वर्षों में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रा सुविधाओं, संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, समयपालनता सहित अन्य कार्यों के निष्पादन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में अग्रणी स्थान बनाया है। उत्तर पश्चिम रेलवे संरक्षित रेल संचालन को सुनिष्चित कर समयपालनता में भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 5338 किलोमीटर रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य कर लिया गया है जो कि कुल रेल नेटवर्क का 97 प्रतिशत है तथा 160 जोडी रेल गाडियों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर किया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रचर को सुदृढ करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की स्थापना से अब तक 361 किलाेमीटर. नई लाइन, 1083 किलाेमीटर दोहरीकरण और 2857 किलाेमीटर गेज परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया है। स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अमृत स्टेशन योजना के तहत 77 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का कार्य प्रगति पर है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े की शुरूआत में मंगलवार को प्रधान कार्यालय व सभी मण्डलों पर रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर की गई। महाप्रबंधक ने प्रधान कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं और दूसरो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के हेतु स्वच्छता शपथ दिलवाई। स्वच्छता पखवाडे के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते है, जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है।
स्वच्छता पखवाडे में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रेलकर्मियों व यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता से सम्बंधित विषयों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से भी जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर स्वच्छता सुदृढ की जायेगी। स्वच्छ आहार व स्वच्छ नीर दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता को परखा जायेगा तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस तथा सम्पूर्ण पखवाडे की समीक्षा करने के कार्य भी इस दौरान किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव