Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को बिवांर थाना की कुनेहटा चौकी क्षेत्र के लदार गांव निवासी सबल यादव (40) पुत्र रामआसरे यादव ने अज्ञात कारणों के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, जो अविवाहित था। मृतक के दूसरे नम्बर के भाई मनसुख ने घटना की फौती सूचना थाना बिवांर में दर्ज कराई। बताया कि उसका भाई बाहर कमाने जाया करता था, लेकिन खेत ट्यूबवेल करवाया गया था इसलिये दो महीनों से गाँव में ही था और तीसरे नबंर के भाई मंगल के साथ रह रहा था।
बताया कि भाई मंगल अहमदाबाद में अपने पुत्र को लेकर कमाने के लिए रह रहा है, जिसकी पत्नी सुनीता दोपहर के समय जब खेत से लौटी तो देवर सबल यादव काे चारपाई पर मृत पाया, जिसके बगल में तमंचा पड़ा था। भाई मनसुख ने बताया कि सबसे बड़े भाई मोतीलाल की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जो उसी के आरोप में जेल में है। बताया कि मृतक कभी-कभार शराब पी लेता था।
चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना दोपहर लगभग ढाई बजे मिली। वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है, बुधवार काे पोस्टमार्टम होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा