कुलपति ने लाइब्रेरी भवन का गहनता से किया निरीक्षण
लाइब्रेरी पूरी तरह से मरम्मत के बाद ही खोला जायेगा: कुलपति रांची, 15 जून (हि. स.)। रांची विश्वविद्य
तस्वीर 2


तस्वीर


लाइब्रेरी पूरी तरह से मरम्मत के बाद ही खोला जायेगा: कुलपति

रांची, 15 जून (हि. स.)। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को लाइब्रेरी भवन का गहनता से निरीक्षण किया। कुलपति ने कहा कि अब सेंट्रल लाइब्रेरी पूरी तरह से मरम्मत के बाद ही खोला जायेगा। इस भवन का संपूर्ण जीर्णोद्धार किया जायेगा और सभी छज्जों को तोड़कर उन्हें पानी निकासी लायक बनाया जायेगा। सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने से सूखे पेड़ों को भी हटाया जायेगा। इस कार्य के लिये भवन निर्माण विभाग को एक पत्र भेज दिया गया है। साथ ही इससे संबंधित जानकारियों से राजभवन को भी अवगत कराया जा रहा है।

कुलपति ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय का हॉस्टल नंबर दो बहुत ही जर्जर स्थिति में है। यह किसी भी तरह से रहने लायक नहीं है । इसे खाली करा कर पूरी तरह से तोड़ा जायेगा। कुलपति ने कहा कि इसमें सिर्फ अनधिकृत लोगों के रहने की सूचना है। सरकार से मांग की गयी है कि प्रशासन की ओर से इन भवनों में रह रहे अनधिकृत लोगों को हटा कर इन भवनों को खाली कराया जाये। साथ ही यहां एक पुलिस पिकेट बनाया जाए। सारे सुरक्षा इंतजामों के बाद ही सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान डॉ सुदेश साहु, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ .स्मृति सिंह, अशोक सिंह तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी के छज्जा का टुकड़ा गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र प्रकाश