राज्य के पहले स्वतंत्रता सेनानी गमधर कोंवर को सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
-सीएम ने की गमधर कोंवर स्मृति सुरक्षा समिति को एक करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा जोरहाट (असम), 15 सि
CM Dr Sarma visit to Gomdhar Konwar Memorial Garden


CM Dr Sarma visit to Gomdhar Konwar Memorial Garden


CM Dr Sarma visit to Gomdhar Konwar Memorial Garden


CM Dr Sarma visit to Gomdhar Konwar Memorial Garden


-सीएम ने की गमधर कोंवर स्मृति सुरक्षा समिति को एक करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा

जोरहाट (असम), 15 सितम्बर (हि.स.)। मोरियानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नकसारी स्थित गमधर कोंवर स्मृति उद्यान में बुधवार को पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद होने वाले राज्य के पहले स्वतंत्रता सेनानी गमधर कोंवर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित किया।

इसके बाद गमधर कोंवर स्मृति सुरक्षा समिति के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध राज्य में गमधर कोंवर के नेतृत्व में स्वाधीनता का आंदोलन आरंभ हुआ था। महान स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्र मन और जाति के स्वार्थ के लिए मजबूत मानसिकता का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से देशवासी महान स्वतंत्रता सेनानी के बारे में अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गमधर कोंवर के अवदान को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी।

इस मौके पर गमधर कोंवर स्मृति सुरक्षा समिति की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। मुख्यमंत्री इस मौके पर समिति के विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की।

साथ ही राज्य सरकार की असम माला योजना के तहत मोरियानी विधानसभा के प्राण केंद्र रूप में धोदरआली में विभिन्न निर्माण और विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का मुख्यमंत्री आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने साथ कहा कि वर्तमान में गंभीर रोग से पीड़ित विशिष्ट नाट्यकार, शोधार्थी, शिधाविद् तथा गमधर कोंवर स्मृति सुरक्षा समिति के संस्थापक सचिव डॉ. जिंटू हजारिका के बेहतर चिकित्सा के लिए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू और राजस्व एवं आपदा विभाग के मंत्री योगेन मोहन, सांसद तपन कुमार गोगोई, कामाख्या प्रसाद तासा, मोरियानी के पूर्व विधायक रूपज्योति कुर्मी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद