Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार को योग महोत्सव 2025 के उद्घाटन के साथ शुरू हो गया। विज्ञान भवन में आयोजित योग महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने 10 अद्वितीय हस्ताक्षर कार्यक्रम भी जारी किए, जो योग में भारत के वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करते हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में जाधव ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम इस दिन को एक भव्य उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं। योग न केवल जीवन जीने का एक तरीका है, बल्कि मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती बनाए रखने का एक शक्तिशाली साधन भी है। इसकी अद्वितीय शक्ति ने दुनिया भर में लाखों लोगों को लॉकडाउन के चुनौतीपूर्ण दिनों के दौरान स्वस्थ और लचीला बने रहने में मार्गदर्शन किया।
आयुष मंत्री ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियां वैश्विक आयोजन के 11वें संस्करण को चिह्नित करने के लिए 10 अद्वितीय हस्ताक्षर कार्यक्रमों के इर्द-गिर्द रहेगी, जो इसे सबसे व्यापक और समावेशी बनाती हैं। इन कार्यक्रमों में योग संगम यानी 10,000 स्थानों पर एक समन्वित योग प्रदर्शन, जिसका लक्ष्य विश्व रिकॉर्ड बनाना है। इसके साथ योग बंधन, योग पार्क विकसित करना, योग समावेश जिसमें दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और हाशिए के समूहों के लिए विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों में योग प्रभाव भी शामिल है जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य में योग की भूमिका पर एक दशकीय प्रभाव मूल्यांकन किया जाएगा, योग कनेक्ट के तहत एक आभासी वैश्विक योग शिखर सम्मेलन जिसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य सेवा पेशेवर शामिल होंगे। हरित योग के तहत योग को वृक्षारोपण और सफाई अभियान के साथ जोड़ने वाली एक स्थिरता-संचालित पहल होगी। सबसे महत्वपूर्ण योग अनप्लग्ड जिसमें युवाओं को योग के प्रति आकर्षित करने के लिए एक कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे। योग महाकुंभ जिसके तहत 10 स्थानों पर एक सप्ताह तक चलने वाला उत्सव, जिसका समापन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक केंद्रीय समारोह में होगा। उल्लेखनीय है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में 100 दिन की उल्टी गिनती एक महत्वपूर्ण घटना होती है। यह आयोजन औपचारिक रूप से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 की ओर यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी