भाजपा की आरएस पुरा मंडल इकाई की तरफ से संगठनात्मक बैठक का किया गया आयोजन
आरएस पुरा, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की आर एस पूरा मंडल इकाई की तरफ से गुरुवार को आरएस पुरा स्थित पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी की तरफ से पार्टी को मजबूत करने हेतु आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले
बैठक में भाग लेने वाले भाजपा के नेता्


आरएस पुरा, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की आर एस पूरा मंडल इकाई की तरफ से गुरुवार को आरएस पुरा स्थित पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी की तरफ से पार्टी को मजबूत करने हेतु आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और साथ ही पिछले दिनों आयोजित हुए कार्यक्रमों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ।

भाजपा के आर एस पुरा मंडल अध्यक्ष नवीन भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इसके अलावा संगठन महामंत्री इंद्रजीत के साथ-साथ मंडल इकाई के सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की पार्टी की तरफ से मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद मंडलों का विस्तार किया गया था और मंडल का विस्तार होने के बाद जिला अध्यक्ष की यह पहली बैठक थी जिसमें पार्टी की तरफ से मंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया ने पार्टी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक लेकर जाएं और खासकर भाजपा सरकार की तरफ से आम लोगों की बेहतरी हेतु जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसके बारे में भी लोगों को पूरी जानकारी दें और इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु उन्हें प्रेरित करें।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नवीन भारती ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठनात्मक बैठक में पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु चर्चा हुई है और आने वाले दिनों में भी इस तरह की बैठकों का आयोजन कर पार्टी को संगठनात्मक तरीके के साथ मजबूत करने हेतु विचार विमर्श किया जाता रहेगा।

इस मौके पर अनिल कुमार, कृष्ण सभरवाल, सरदार कीर्तन सिंह, गुरमीत कौर, गुरदीप पकाया, साहिल वर्मा के साथ-साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह