प्रभादेवी में एसटी बस से कुचलकर युवक की मौत, 2 घायल
मुंबई, 13 मार्च (हि.स.)। प्रभादेवी इलाके में एलफिंस्टन ब्रिज पर गुरुवार को तड़के महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) बस की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज केईएम अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन भोईवाड़ा
प्रभादेवी में एसटी बस से कुचलकर युवक की मौत, 2 घायल


मुंबई, 13 मार्च (हि.स.)। प्रभादेवी इलाके में एलफिंस्टन ब्रिज पर गुरुवार को तड़के महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) बस की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज केईएम अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार दक्षिण मुंबई के कालाचौकी इलाके में रहने वाले युवक प्रणय बोडके (29) आज तड़के होली पूजन के लिए फूल खरीदने के लिए मोटर साइकिल से दादर की ओर जा रहे थे। उनके साथ उनके मित्र करण शिंदे (29) और दुर्वेश गोर्डे भी दोपहिया वाहन पर दादर फूल बाजार जा रहे थे। प्रभादेवी में एलफिंस्टन ब्रिज पर विपरीत दिशा से आ रही एसटी बस ने प्रणय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद नागरिकों ने तीनों को केईएम अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रणय को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुर्वेश और करण का इलाज चल रहा है। इस घटना में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने एसटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव