Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। पंजाबी लेखक सभा (पीएलएस) जम्मू के अध्यक्ष डॉ. बलजीत सिंह रैना ने जम्मू और कश्मीर के नए पंजाबी कथा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए द्वितीय श्री गुरमुख सिंह रैना मेमोरियल फिक्शन अवार्ड 2024-25 की घोषणा की है। द्वितीय श्री गुरमुख सिंह रैना मेमोरियल पंजाबी फिक्शन अवार्ड- 2024-25 श्रीमती अंतरजीत कौर चोपड़ा को अप्रैल 2025 में उनके पंजाबी लघु कथाओं के पहले संग्रह ‘मेरी मज़िल, मेरा प्यार’ के लिए दिया जाएगा।
पंजाबी लेखक सभा जम्मू द्वारा हर साल दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 11000/- रुपये का नकद पुरस्कार, एक शॉल, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल होगा। प्रथम गुरमुख सिंह रैना फिक्शन बुक अवार्ड-2023 प्रसिद्ध लेखक एवं कलाकार जंग एस वर्मन को उनकी पंजाबी लघु कहानियों की पुस्तक ‘दो घट तेरह कहानियां’ के लिए दिया गया।
यह घोषणा की गई कि यदि किसी लेखक की पहली फिक्शन पंजाबी पुस्तक (उपन्यास या कहानियों की पुस्तक) सत्र के दौरान प्रकाशित होती है तो उसे पुरस्कार के लिए विचार करने के लिए पंजाबी लेखक सभा जम्मू के अध्यक्ष को भेजा जा सकता है। लेखक किसी भी उम्र या लेखन की किसी भी शैली का हो सकता है लेकिन संबंधित वर्ष (01 अप्रैल से अगले 31 मार्च) में प्रकाशित लेखक की पहली फिक्शन पुस्तक ही पुरस्कार के लिए विचार की जाएगी।
यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि श्री गुरमुख सिंह रैना का जन्म माता दर्शन कौर और सरदार तारा सिंह के घर 27 जून, 1934 को कश्मीर के मुजफ्फराबाद तहसील और जिले के कछिली गांव में हुआ था। उन्होंने जम्मू के बी.एड. कॉलेज में सेवा की और वहीं से सेवानिवृत्त हुए। वे मास्टर गुरमुख सिंह के नाम से लोकप्रिय थे। उन्हें पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था। वे जहां शोधकर्ता थे वहीं एक अच्छे लेखक भी थे। उनकी दो कथा पुस्तकें-बन खौध, एक कहानी संग्रह और दर्पण, एक उपन्यास प्रकाशित हो चुकी हैं। रोशन मीनार संत डेरा दन्ना और सिख समाज के बारे में कुछ रोचक जानकारी और महत्वपूर्ण उत्तर नामक उनकी पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
कविता की एक पुस्तक पवित्र मार्ग के अलावा उनके धार्मिक शोध कार्य भी समय-समय पर पुस्तिकाओं के रूप में प्रकाशित हुए हैं। उनके बेटे डॉ. बलजीत सिंह रैना जम्मू-कश्मीर में पंजाबी और हिंदी के प्रसिद्ध लेखक हैं और उनकी बहू सुरिंदर कौर नीर भी पंजाबी में प्रसिद्ध लेखिका हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह