Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का मेडिकल मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर में होगा। यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों की दौड़ हाल ही में मुरादाबाद के 9 वीं वाहिनी पीएसी में सम्पन्न हुई थी। प्रत्येक जिले में मेडिकल करने के लिए पांच-पांच डाक्टरों के नाम मांगे गए हैं। होली के बाद किसी दिन भी शासन से मेडिकल कराने के लिए पास अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। भर्ती के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने गुरुवार को बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल में क्वालीफाइव नहीं होता है तो उसे दोबारा मेडिकल कराने का भी मौका दिया जाएगा। वह प्रार्थना पत्र देकर दोबारा मेडिकल करा सकता है, लेकिन फिर उस अभ्यर्थी का मेडिकल मुरादाबाद मंडल मुख्यालय में होगा। दोबारा मेडिकल करने के लिए पांच डाक्टरों का अलग से पैनल बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक आरक्षी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की दौड़ भी पूरी हो गई है। अब भर्ती बोर्ड की तरफ से दौड़ में पास करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी करेगा। फाइनल सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा। अभ्यर्थियों का मेडिकल कराने के लिए अब अधिकारियों ने कमर कस ली है।
पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि अभ्यर्थियों का मेडिकल मंडल के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर जिले में होगा। अभ्यर्थी अपने ही जिले में मेडिकल कराएंगे। मेडिकल करने के लिए हर जिले में पांच डाॅक्टरों का पैनल बनाया जाएगा। डाॅक्टरों के नाम मांगे हैं। अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल में पास नहीं होता है और वह अपने जिले में हुए मेडिकल से संतुष्ट नहीं है तो वह प्रार्थना पत्र देकर दोबारा मेडिकल करा सकता है। उसे फिर मुरादाबाद आना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल