महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी
संतुलित आहार के बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी


कैथल, 13 मार्च (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुहला ने गुरुवार को गांव रताखेड़ा लुकमान के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन व हाइट को लेकर उनकी पोषण स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गुरजीत कौर ने महिलाओं को सही व उचित आहार की जानकारी देते हुए कहा कि हमें मौसम के अनुकूल व पौष्टिक आहार लेना चाहिए। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुरजीत कौर ने महिलाओं को बच्चों के ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट की भी जानकारी दी। बच्चे एक ही तरह के आहार के बजाय विभिन्न प्रकार के पोष्टिक आहार के प्रति आकर्षित होते हैं। माताएं अपने बच्चों को पौष्टिक व मौसमी फल सब्जियों से भरपूर आहार सलाद दूध इत्यादि सही मात्रा व रुचि पूर्ण तरीके से बना कर दें, ताकि बच्चे भोजन की सही आदतों के प्रति आकर्षित हो।

उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को स्वच्छता के नियम जैसे हाथ धोना, नाखून काटना, आदि के बारे में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जानकारी देते हुए घटते हुए लिंगानुपात पर चर्चा की तथा महिलाओं को समझाया की प्रति हजार लडक़ों की एवेज में कम लड़कियां पैदा होने से प्रदेश का लिंगानुपात कम होता जा रहा है जो कि सारे समाज के लिए चिंता का विषय है। आंगनबाड़ी केद्रों में गर्भवती महिलाओं को होली तिलक करके उनके स्वस्थ व सुरक्षित गर्भावस्था की कामना भी की। इस अवसर पर सुपरवाइजर कविता, महिला पंच कुलबीर कौर, आशा वर्कर शकुंतला देवी, आंगनवाड़ी वर्कर किंद्र पाल कौर सहित गांव की अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा