Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 13 मार्च (हि.स.)।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को जिले के मेदिनीनगर शहर, सदर, पांकी, पाटन, नावाजयपुर, पिपराटांड़ एवं हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस बल की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। शहर थाना से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। इसके बाद अस्पताल चौक, कनीराम चौक, कसाई मोहल्ला, भट्टी मोहल्ला, नदी किनारे, गिरवर स्कूल, चित्रगुप्त मंदिर, नारायण हॉस्पिटल, कुंजड़ा पट्टी, बेलवाटिका चौक, स्टेशन रोड, चर्च रोड, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए पुनः शहर थाना पहुंचकर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि फ्लैग मार्च में सदर अंचल अधिकारी अमरदीप सिंह बल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार और क्यूआरटी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
पांकी प्रखंड में सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के नेतृत्व में गुरूवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। पांकी थाना से निकलकर कर्पूरी चौक, भगत सिंह चौक, बाजार क्षेत्र बस्ती होते हुए जरही चौक से पुनः थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि पांकी क्षेत्र में दंगा हो चुका है और यहां एक सप्ताह तक इंटरनेट बंद रखना पड़ा था।
पाटन थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी लालजी कुमार एवं नावाजयपुर में थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय के नेतृत्व में बाइक दस्ता के साथ विभिन्न स्थानों (सुठा, लोइंगा, किशुनपुर, पाटन बाजार) में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। होलिका दहन स्थलों पर संबंधित पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की गई।
इसी प्रकार पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और आमजन से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की गई।
हुसैनाबाद में पुलिस बल की ओर से फ्लैग मार्च किया गया और पटाखा दुकानों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार