Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली के अवसर पर राज्य में 10 नई आईएमटी विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक आईएमटी जुलाना क्षेत्र में बनाई जाएगी। पांच लाख लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के विपरीत दो लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं और आने वाले सालों में तीन लाख नई लखपति दीदी तैयार होंगी।
गुरुवार को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में पड़ने वाले हरियाणा के 16 जिलों को लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार कार्ययोजना बना रही है। उन्होंने राज्य के विभिन्न शहरों में 41 नये सेक्टर विकसित करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन खरीदने का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री सैनी ने विधानसभा में कहा कि सोनीपत के बडही में रेल कोच फैक्टरी को विकसित किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट द्वारा मानेसर में 140 एकड़ जमीन पर एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा। अमेजान गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाएगा। एम्प्रेक्स को आईएमटी सोहना में 178 एकड़ जमीन आवंटित की गई है, जहां 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से पानीपत में मेगा प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जबकि करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। पेनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं। आईएमटी रोहतक में फुटवियर पार्क का विस्तार होगा। खरखौदा में मारुति उद्योग के 18 हजार करोड़ के निवेश वाले प्लांट का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा। यहां कारों का उत्पादन चालू हो चुका है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित कर चरणबद्ध विस्तार करेंगे।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगने वाली महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा। डंकी तरीके से विदेश जाने वाले युवाओं की मुश्किल खत्म करते हुए कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने हेतु कानून भी इसी बजट सत्र में बनेगा। राज्य में नशे को जड़ से खत्म करने में पड़ोसी राज्यों की मदद लेने के साथ ही सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्दी ही उनके साथ बैठक करने वाली है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा की है कि महाविद्यालयों में 2424 एसोसिएट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी तथा 360 पीजीटी तथा 1456 पीआरटी की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग से आग्रह किया गया है। उन्होंने राज्य में किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करते हुए कहा कि जनवरी में गोशालाओं के लिए 216 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है, जबकि भविष्य में पंचायतें अब गोचरान की भूमि को गोशालाओं को नई गोशालाएं बनाने तथा चारा पैदा करने के लिए मामूली शुल्क पर लीज पर दे सकेंगी।
उन्होंने पानीपत, हिसार और पंचकूला की तरह पूरे राज्य में हर जिले में चरणबद्ध तरीके से गो अभ्यारण्य खोलने की घोषणा की है। नायब सैनी ने राज्य में नये सेक्टर विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला के कोटबिल्ला क्षेत्र में सेक्टर 14, 16 और 22 तथा पिंजौर कालका में सेक्टर 23 विकसित करने की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रही है। सीएम ने कहा कि अपने 100 दिन के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने 19 संकल्प पूरे कर लिए हैं और 14 संकल्पों को जल्दी ही पूरा करने पर काम चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा