श्री गुरु रविदास सभा की तरफ से श्रद्धापूर्वक मनाया गया श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव
आरएस पुरा, 13 मार्च (हि.स.)। श्री गुरु रविदास सभा बडैयाल काजीया आरएस पुरा की तरफ से गुरुवार को गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश उत्सव श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरु रविदास सभा कमेटी के सदस्यों की तरफ से विशेष पूजा अर्चना
गुर रविदास के प्रकाश परव पर आयओजित समाराेह में माैजूद लाेग


आरएस पुरा, 13 मार्च (हि.स.)। श्री गुरु रविदास सभा बडैयाल काजीया आरएस पुरा की तरफ से गुरुवार को गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश उत्सव श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरु रविदास सभा कमेटी के सदस्यों की तरफ से विशेष पूजा अर्चना की गई तथा उसके उपरांत पाठी की तरफ से आए हुए श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों के माध्यम से निहाल किया गया तथा गुरु रविदास जी महाराज के जीवन के बारे में परिचित करवाने के साथ-साथ गुरु जी की महिमा की गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल तथा विधायक सुचेतगढ़ प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य तौर पर उपस्थित रहे जिन्हें सभा की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर श्री गुरु रविदास सभा बडैयाल काजीया के प्रधान महेंद्र लाल के कार्यकाल को अगले 2 साल के लिए बढ़ाया गया। कार्यकाल बढ़ने पर कमेटी के सदस्यों की तरफ से महेंद्र लाल का स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा पिछले लंबे समय से सभा की बेहतरी हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।

इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल तथा विधायक प्रोफेसर घारू राम भगत ने अपने विचार रखते हुए सभी देशवासियों तथा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्हें हर वर्ष इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होता है और संतों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर गुरु रविदास सभा बडैयाल काजीया के प्रधान महेंद्र लाल, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, राजेंद्र सिंह, उप चेयरमैन रबैल सिंह, कोषाध्यक्ष कैप्टन तरसेम लाल, कोषाध्यक्ष बारीता राम, सचिव जनकराज तथा राजकुमार, गुरु रविदास सभा आरएस पुरा के प्रधान श्यामलाल कुंडल, पूर्व प्रधान सुदेश कुमार, श्री गुरु रविदास सत्संग समिति के महासचिव डॉ. डीडी शिवगोत्रा सहित सभा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हर वर्ष सभा की तरफ से गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया जाता है जिसमें श्री श्री 108 स्वामी गुरु गुरदीप गिरी जी महाराज पठानकोट वाले हिस्सा लेते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह