मैडिकल कॉलेज का शिफ्ट होना नाहन के लोगो के साथ नाइंसाफी : भाजपा
नाहन, 13 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण को लेकर भाजपा लगातार मोर्चा खोले हुए है और वो इसे विस्तारीकरण नहीं बल्कि शिफ्टिंग करार दे रही है। इसी कड़ी में नाहन में भाजपा ने अन्य सामाजिक संगठनों
डी सी  सिरमौर को ज्ञापन देते डॉ राजीव बिंदल


नाहन, 13 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण को लेकर भाजपा लगातार मोर्चा खोले हुए है और वो इसे विस्तारीकरण नहीं बल्कि शिफ्टिंग करार दे रही है। इसी कड़ी में नाहन में भाजपा ने अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसे आज उपायुक्त सिरमौर को मांग पत्र के साथ सौंपा गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे लगभग दस हजार लोगो ने शिफ्टिंग के विरोध में हस्ताक्षर किया हैं।

डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि सरकार इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण करने के बजाए इसे शिफ्ट करने जा रही है जबकि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के पास पर्याप्त भूमि है। लेकिन सरकार इसे शिफ्ट करने पर तुली हुई है जोकि नाहन की जनता के साथ नाइंसाफी है। यदि ऐसे ही मेडिकल कॉलेज पर तनातनी रही और एमसीआई ने इसे रिजेक्ट कर दिया तो वही बात होगी दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम। इसकाे लेकर हस्ताक्षर सहित मांग पत्र उपायुक्त सिरमौर को दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर