मनाली में युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू, 13 मार्च (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली में एक युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की घटना मनाली के सिमसा गांव की है जहां उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति द्वारा
मनाली में युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार


कुल्लू, 13 मार्च (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली में एक युवती ने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की घटना मनाली के सिमसा गांव की है जहां उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति द्वारा होटल वी सागर को लीज पर ले रखा है। उक्त व्यक्ति द्वारा युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए तथा उसे डराया व धमकाया गया। युवती द्वारा थाना मनाली में पहुंच कर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही अम्ल में लाते हुए कथित आरोपी को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने 11 मार्च को पीड़ित युवती के बयान पर आरोपी पारस कुमार (42) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी स्वर्ण जंयती पूरम गाजियाबाद, उतर प्रदेश के विरुद्ध धारा 64(2)(j), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह