Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 13 मार्च (हि.स.)।पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में अब कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे उन्हें शिमला या चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अस्पताल जिला का सबसे संवेदनशील चिकित्सा केंद्र है जहां शिलाई, नाहन और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के अलावा उत्तराखंड से भी मरीज आते हैं।
रोजाना 700-800 मरीजों की ओपीडी वाले इस अस्पताल में अब कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी। आज यहां एक महिला मरीज की कीमोथेरेपी शुरू की गई जिसके परिवारवालों ने इसे बड़ी राहत बताया। पहले उन्हें बार-बार शिमला जाना पड़ता था जिससे आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशानी होती थी।
वरिष्ठ डॉक्टर पीयूष तिवारी ने बताया कि अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए विशेष चिकित्सा टीम तैनात की गई है। साथ ही सरकार की ओर से 40 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं ताकि मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सके। इस पहल से क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलेगा और उनका समय व पैसा दोनों बचेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर