Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 13 मार्च (हि.स.)। पानीपत की कॉलोनी राजनगर की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई। वह घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थी। काफी समय गुजर जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ी और परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जाते हुए वह घर से कैश और आभूषण भी ले गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही युवती की तलाश शुरू कर दी है।
थाना मॉडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में राजनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह चार बच्चों का पिता है। जिनमें 3 बेटियां व एक बेटा है। उसकी सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है। गत दिवस उसकी बेटी घर से शिव चौक स्थित मंदिर के लिए गई थी। वह काफी देर तक भी वापस नहीं लौटी।
इसके बाद उसे तलाशने मंदिर गए, तो वह वहां नहीं मिली। आस-पड़ोस व रिश्तेदारियों में उसके बारे में पूछा तो वह वहां भी नहीं मिली। तलाशने के बाद परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर से 44 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस युवती को तलाशने में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा