पानीपत में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान युवक ने की आत्महत्या
पानीपत, 13 मार्च (हि.स.)। पानीपत के इसराना क्षेत्र में 32 वर्षीय एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। आत्महत्या से पहले उसने इंग्लैंड में रहने वाले अपने भाई को बताया कि उसकी पत्नी के उसके दोस्त के साथ अवैध संबं
मृतक मनीष का फाइल फोटो


पानीपत, 13 मार्च (हि.स.)। पानीपत के इसराना क्षेत्र में 32 वर्षीय एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। आत्महत्या से पहले उसने इंग्लैंड में रहने वाले अपने भाई को बताया कि उसकी पत्नी के उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध हैं। उसकी सास उसे जान से मारने की धमकी दे रही थी और ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने थाना इसराना में केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष कुमार गांव सौटा जिला अंबाला का रहने वाला था। मनीष की शादी 14 अप्रैल 2024 को कुरुक्षेत्र की अमनदीप कौर से हुई थी। मृतक के पिता रघुवीर ने बताया कि शादी के बाद पता चला कि अमनदीप के सौरभ नाम के युवक से अवैध संबंध हैं। परिवार ने अमनदीप और उसके परिजनों से इस बारे में बात की। लेकिन अमनदीप ने सौरभ से संबंध नहीं तोड़े। उल्टे अमनदीप की मां ने बेटी का साथ दिया ओर मनीष को जान से मारने की धमकी दी। मनीष की पत्नी, साला और सौरभ ने भी उसे लगातार परेशान करने लगे।

मृतक के पिता रघुवीर ने बताया कि पत्नी की गलत हरकतों से इससे तंग आकर मनीष ने सल्फास की गोली निगल ली। इसके बाद उसने इंग्लैंड में रहने वाले अपने भाई को फोन कर सारी बात बताई। परिजनों ने तुरंत मनीष को पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता की शिकायत पर थाना इसराना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा