Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी के पांडु कॉलेज में आज से सप्ताहव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग की मंत्री नंदिता गार्लोसा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) यूनिट और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बोरीपरा स्थित कर्मश्री हितेश्वर सैकिया ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और प्राथमिक उपचार के क्षेत्र में दक्ष प्रशिक्षकों को तैयार करना है।
पांडु कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय ज्योति बोरा ने स्वागत भाषण दिया और एनएसएस यूनिट की इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और इसके प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि के रूप में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव कौशर जमील हिलाली उपस्थित थे। उन्होंने आज के युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की और बताया कि यह पहल एक वर्ष की योजना का परिणाम है तथा इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर राखी कलिता मोराल ने आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम राज्य के युवाओं की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाएगा। मंत्री नंदिता गार्लोसा ने अपने संबोधन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक अभिनव पहल बताया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से समाज की सेवा में समर्पित होने का आह्वान किया और आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में सेवा की भावना को प्रोत्साहित करेगा।
इस अवसर पर आत्मरक्षा और सीपीआर पर दो प्रदर्शन सत्र भी आयोजित किए गए। इसके अलावा, नगालैंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समुद्रगुप्त कश्यप ने भी कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रदीप तिमुंग, प्रोफेसर शीला बोरा, शहर के विभिन्न वरिष्ठ नागरिक फोरम के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर