Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने चयनित छात्र को दी बधाईहिसार, 13 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के छात्र रवि गौतम का केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के पद पर चयन हुआ है। रवि गौतम विश्वविद्यालय में सब्जी विज्ञान विभाग में पीएचडी के छात्र हैं। यूपीएससी द्वारा आयोजित किए गए व्यक्तिगत साक्षात्कार के तहत उनका चयन हुआ है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार को रवि गौतम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है। विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशों से भी अनेक छात्र यहां पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के प्रयास विश्वविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर होने वाले सेमिनार, वर्कशॉप, काउंसलिंग, मोटिवेशनल सेशन, आदान-प्रदान प्रशिक्षण, प्री प्लेसमेंट टास्क व पूर्व प्रतिभाशाली छात्रों के साथ विचार विमर्श के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जाता है।शिक्षकों एवं माता पिता के मार्गदर्शन का रहा योगदानचयनित छात्र रवि गौतम ने बताया कि वे हिसार के आजाद नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता गीता राम स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट हैं। उनकी माता संतोष शर्मा एक ग्रहणी हैं। रवि गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। इससे पहले रवि गौतम 2014 से 2018 तक कृषि महाविद्यालय, कौल के छात्र रह चुके हैं जिसके बाद उनका चयन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में हुआ, जिसके तहत उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री सब्जी विज्ञान में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के साथ की। इसके बाद रवि लगभग तीन वर्ष तक बागवानी विकास अधिकारी, रतिया फतेहाबाद में बागवानी विभाग में काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि छात्र रवि गौतम ‘फर्टिगेशन स्टडीज इन ग्राफ्टिड चेरी टोमाटो अंडर पॉलीहाउस कंडीशन’ विषय पर डॉ इन्दु अरोड़ा के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर