Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 13 मार्च (हि.स.)। होली के दिन राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार में 60,244 पदों के लिए तकरीबन 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बीते साल अगस्त माह में परीक्षा करवायी गई थी, जिसका परिणाम 13 मार्च को दोपहर एक बजे घोषित कर दिया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।
बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक