Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 13 मार्च(हि.स.)।
डीएम अनिल कुमार के जिला सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में परिवहन विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से 50 हजार से अधिक की जुर्माने की राशि वसूली गई।
परिवहन विभाग द्वारा ड्राइव चलाकर बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड, तेज गति वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी जिला परिवहन अधिकारी सुशील कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि कुल 163 वाहनों का चेक किया गया। जिसमें 41 को बिना हेलमेट,17 ट्रिपल लोडिंग, 5 रैश ड्राइविंग वाहन चालकों पर शमन की करवाई की गई। यह अभियान रानीगंज मोड, फारबिसगंज अंडर पास, हरियाबारा टोल प्लाजा,आरएस मोड़ पर चलाया गया।अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार,मोटरयान निरीक्षक पंकज कुमार, निशांत कुमार,प्रवर्तन अवर निरीक्षक मो.वारिश, प्रवीण भारती के साथ पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर