Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंड़ागांव, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना फरसगांव अंतर्गत पुलिस ने ठगी के नगद रुपये, कार व अन्य सामाग्री के साथ तीन ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य पाये जाने से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित लखमूराम नेताम निवासी गट्टीपलना डिहीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़ित शासकीय काम से अपने कार से कोंड़ागांव जाते समय भैरव मंदिर फरसगांव के पास पहुंचा था, इसी दाैरान एक कार क्रमांक सीजी 4 क्यू.बी. 9221 का चालक पीड़ित के कार को हाथ दिखाकर रोकने के प्रयास किया नहीं रोकने पर पीड़ित के कार के सामने आरोपितों के द्वारा अपने कार को लाकर खड़ा कर दिया और अपने कार में पीड़ित को बैठाकर बहकावे में लेकर आरोपितों के द्वारा मुझे ज्योतिषि का ज्ञान है। तुम्हारे घर में तुम्हारे पत्नी, बेटी को बहुत परेशान है। उनके उपर मृत आत्मा का वास हो चुका है, कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसे घटना हो सकती है। इसका समाधान निकालना है, कहकर पीड़ित को अपने बैग से दो काला ताबिज देकर मंत्र पढ़ कर ताबिज दिया और सारे कष्ट दूर हो जायेगा, कहकर कुल 81500 रुपये डर दिखा कर जबरन बेईमानी पूर्वक ठगी किया। पीड़ित को दूसरे दिन पुनः फोन पर 80 हजार नगद और पांच किलो मिठाई, घर से चावल सिन्दूर, सोने के गहना लेकर आने की मांग किये थे।
पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस की टीम गठित कर तीन आरोपितों ईब्राहिम अली पिता असलम अली निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर, तालिब हुसैन पिता युसूफ अली निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा, नजर हुसैन पिता युसूफ अली निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपित तालिब हुसेन के कब्जे से 21 हजार रुपये, एक वीओ मोबाईल, एक मारूती कार, नीले सफेद लाल रंग का नकली पत्थर 105 ताबीज बील्ला 20, नुकीला कील 20, आरोपित नजर हुसेन की कब्जे से नगद 20 हजार रुपये, एक विवो मोबाईल, पेन कार्ड तथा आराेपित इब्राहिन अली के कब्जे से 20 हजार रुपये, एक सेमसंग मोबाईल एवं अन्य ठगी करने की समाग्री बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज गुरुवार काे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम का याेगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे