पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
गुमला, 13 मार्च (हि.स.)। गुमला जिले के कामडारा पुलिस ने गुरुवार को कारोबारियों से लेवी मांगने और जान मारने की धमकी देने वाला पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में दुर्गा सिंह, कल
प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर


गुमला, 13 मार्च (हि.स.)। गुमला जिले के कामडारा पुलिस ने गुरुवार को कारोबारियों से लेवी मांगने और जान मारने की धमकी देने वाला पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में दुर्गा सिंह, कलेश्वर हजाम और रामकुमार सिंह शामिल है। इनके पास से एक डब्ल बैरल रायफल,एक देशी कट्टा, आठ गोली, तीन पीएलएफआई का पर्चा, एक मोबाईल और एक बाइक बरामद किया गया है।

एसपी शंभू सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीएलएफआई के दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद दुर्गा सिंह संगठन का कमान संभाल रहा था। दुर्गा सिंह के खिलाफ गुमला जिला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज है, वह पीएलएफआई का संस्थापक सदस्य है।

उन्होंने बताया कि दुर्गा सिंह लंबे समय से झारखंड के अलग-अलग जिले में कारोबारियों से लेवी का मांग कर रहा था। पुलिस ने दुर्गा सिंह को गुमला जिले के कामडारा से गिरफ्तार किया है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे