होली और जुम्मे की नमाज में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं : एसपी
रामगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में होली का त्योहार 14 और 15 मार्च को मनाया जाने वाला है। शुक्रवार को होली बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी। साथ ही रमजान के पाक महीने का जुम्मा भी इसी दिन पड़ रहा है। इसलिए जुम्मे का नमाज भी मस्जिदों में अदा होगी। जिले
छतरपुर में फ्लैग मार्च करते एसपी


रामगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में होली का त्योहार 14 और 15 मार्च को मनाया जाने वाला है। शुक्रवार को होली बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी। साथ ही रमजान के पाक महीने का जुम्मा भी इसी दिन पड़ रहा है। इसलिए जुम्मे का नमाज भी मस्जिदों में अदा होगी। जिले में सौहार्दपूर्ण तरीके से होली और जुम्मे की नमाज संपन्न हो इसके लिए पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बरत रखी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस मौके पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों की खैर नहीं है। उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य ऐप पर पुलिस की पैनी निगाह है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल बयान बाजी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस उन सभी व्यक्तियों की पहचान करेगी। साथ ही तत्काल कार्रवाई होगी। एसपी ने यह भी अपील जारी की है कि सभी थाना प्रभारी होली के मौके पर अलर्ट रहें। आम नागरिक भी तत्काल पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दें। साथ ही संवेदनशील इलाकों में लगातार गस्ती लगाई जाएगी। अगर कोई सूचना मिलती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई होगी।

चितरपुर प्रखंड में कुछ दिनों पहले दो समुदायों के लड़का और लड़की के द्वारा शादी किए जाने की घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी। होली के मौके पर कुछ लोगों के द्वारा अप्रिय घटना करने की सूचना पुलिस के पास थी। गुरुवार को एसपी अजय कुमार खुद चितरपुर प्रखंड के सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च किया। उन्होंने साफ संकेत दिया कि अगर कोई व्यक्ति कानून को हाथ मे लेगा और गलत तरीके से मजमा लगाकर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करेगा, तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश