फतेहाबाद : हादसे में घायल युवक ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ा
फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में कुदनी हैड के पास हुए सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। इस
फतेहाबाद : हादसे में घायल युवक ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ा


फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में कुदनी हैड के पास हुए सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने वीरवार को आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में न्यू सुंदर नगर, दमकौरा रोड, टोहाना निवासी सुनीता देवी ने कहा है कि उसके पति दिनेश कुमार दोपहर को निजी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर राशन डिपो से घरेलू सामान लेने के लिए गांव कुदनी हैड गए थे। देर रात को उसे सूचना मिली कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को अग्रोहा रेफर कर दिया। जब वह अग्रोहा पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने अस्पताल के बाहर से ही उन्हें पीजीआई रोहतक ले जाने को कहा। महिला ने कहा कि रोहतक में उपचार के दौरान उसके पति ने दम तोड़ दिया। महिला ने आरोप लगाया कि गांव कुदनी हैड निवासी सचिन कुमार नामक युवक ने अपने मोटरसाइकिल को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उसके पति दिनेश के मोटरसाइकिल में टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि इस हादसे में सचिन को भी चोटें आई और उसे पहले टोहाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां से उसे हिसार के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा