संघ ने सरकार की स्वास्‍थ्‍य बीमा पर उठाया सवाल
रांची, 13 मार्च (हि.स.)। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि राज्यकर्मियों को दिये जानेवाले स्वास्‍थ्‍या बीमा योजना का लाभ देने के लिए जिन अस्पतालों की सूची जारी हुई है, वह सूची राज्य सरकार और संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता
कर्मचारी संघ के सुनील साह की फाइल फोटो


रांची, 13 मार्च (हि.स.)।

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि राज्यकर्मियों को दिये जानेवाले स्वास्‍थ्‍या बीमा योजना का लाभ देने के लिए जिन अस्पतालों की सूची जारी हुई है, वह सूची राज्य सरकार और संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में बनी सहमति से काफी अलग है।

संघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि सबसे पहले जिन अस्पतालों की सूची जारी की गई है उसमें रांची के उच्च श्रेणी के कोई भी अस्पताल का नाम नहीं है।

संघ ने कहा सरकार से पूछा है कि सरकार की ओर से जो सूची दी गई है क्या वे सभी अस्पताल गंभीर बीमारी के इलाज में सक्षम हैं। संघ का कहना है कि संघ और सरकार के बीच स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के पूर्व सहमति बनी थी कि देश के सभी टॉप अस्पतालों को इस योजना में सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। योजना लागू करने में भी दोहरा मापदंड अपनाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak