Friday, 14 March, 2025
पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, खुद पहुंचा थाने किया जुर्म कबूल
मृतका के एक 7 वर्षीय पुत्र भी है मां का आरोप दामाद 10 लाख रुपए की कर रहा था डिमांड, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी
पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या खुद पहुंचा थाने किया जुर्म कबूल पुलिस ने किया गिरफ्तार  ,मौके पर पहुंची पुलिस


पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या खुद पहुंचा थाने किया जुर्म कबूल पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मृतका और उसके बेटे की फोटो


पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या खुद पहुंचा थाने किया जुर्म कबूल पुलिस ने किया गिरफ्तार , मृतका की फाइल फोटो


जौनपुर, 13 मार्च(हि.स.)। होलिका दहन के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर लाइन बाज़ार क्षेत्र के मियांपुर में पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या के बाद फिल्मी स्टाइल में सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस इंस्पेक्टर के सामने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बोला मैंने अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो। उसकी बातों को सुनकर पुलिस भी चौंक गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बरसठी थाना क्षेत्र के कारों बनकट निवासी 35 वर्षीय अलका पुत्री हीरेन्द्र प्रताप सिंह की शादी सन 2016 में जनपद प्रतापगढ़ थाना कुंडा निवासी आलोक कुमार से हुई थी। लेकिन परिवार को क्या मालूम था कि जिस युवक से वह अपनी बिटिया की शादी कर रहे है वह ही उसको एक दिन मौत की नींद सुला देगा।

अलका और उसके पति आलोक के बीच बीते कई दिनों से अनबन चल रही थी जिसको लेकर अलका कई महीनों से अपने आठ वर्षीय बेटे सूर्यांश के साथ मायके में रह रही थी। बीते एक सप्ताह पूर्व अलका ने थाना लाइन बाज़ार क्षेत्र के मियांपुर में किराए पर रहने के लिए एक कमरा लिया था। जिसकी जानकारी उसके पति को भी हो गयी। दो दिन पूर्व पति आलोक भी उसके साथ रहने लगा। गुरुवार को अचानक सुबह दोनों के बीच कोई कहासुनी हुई और आलोक ने अपने बेटे के सामने ही अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद थाने पहुंचकर अपना जुर्म भी कबूल लिया।

घटना की जानकारी अलका के परिवारीजनों को पुलिस के फोन द्वारा हुई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में अलका की माता व अन्य परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। मृतक अलका की माँ ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अलका ने जौनपुर में किराए का कमरा लिया था वह ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर चुकी थी और ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती थी। लेकिन हत्यारे ने उसकी हत्या कर दी। मां बताया कि लड़का हमेशा उसे प्रताड़ित करता रहता था लेकिन बेटी चुप थी। दामाद बराबर ससुराल वालों के कहने पर 10 लाख रुपए की मांग करता था। अलका की माँ पुष्पा सिंह ने अपने दामाद के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि हत्यारे ने खुद थाने पर आकर समर्पण किया है। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपित पति पुलिस हिरासत में है। पुलिस परिजनों के दिये गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव