Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदजपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नक्सलियों के दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी के सचिव रोहित ने गुरुवार को एक पर्चा जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस के जवानाें ने ग्रामीणों पर फायरिंग की है। वहीं एक गांव में ग्रामीण की बकरी मारकर खा लिया, इसके साथ ही आटा और 600 रुपये भी लूट कर ले गए हैं। हालांकि बस्तर आईजी सुददराज पी. ने इसे अपने वजूद काे बचाने के लिए नक्सलियों का झूठ और प्रोपगेंडा के तहत जारी किया गया पर्चा बताया है।
नक्सलियों के केरलापाल एरिया कमेटी के सचिव रोहित ने पर्चा जारी किया है। इस पर्चा में लिखा है कि 13 फरवरी को नागाराम, एलमपल्ली, गोगुंडा में भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे थे। गोगुंड़ा के इंतापारा में फायरिंग की, सेल दागे। वहीं डूंगीपारा के एक ग्रामीण पोड़ियाम सन्ना की बकरी ले गए और मारकर खा गए। नक्सली विज्ञप्ति में बताया गया है कि एक ग्रामीण मुचाकी सोमा का पालतू कुत्ते को भी मार दिया, वहीं डूंगी पारा के पोड़ियाम आयता का 600 रुपये और एक ग्रामीण के घर से आटा लेकर चले गए। वहीं उन्हाेंने छग की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारों के निर्देश पर ही बस्तर में ग्रामीणों पर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे